
एचआरटीसी चालक भर्ती के लिए 17 अप्रैल से ड्राइविंग टेस्ट शुरू।
बाघल टाइम्स
शिमला ब्यूरो : (11 अप्रैल) हिमाचल पथ परिवहन निगम शिमला मंडल के अधीन अनुबंध आधार पर चालक के पदों के लिए भर्ती करने जा रहा है। चालक भर्ती के लिए प्रारंभिक ड्राइविंग टेस्ट मंडलीय कर्मशाला तारादेवी में 17 अप्रैल से 25 मई तक लिया जाएगा। जानकारी देते हुए पथ परिवहन निगम शिमला -03 के मंडलीय प्रबंधक पवन कुमार शर्मा ने बताया कि जिन उम्मीदवारों ने शिमला मंडल के अधीन क्षेत्रीय कार्यालयों में अपने आवेदन जमा करवाए है या पात्रता रखते है उन उम्मीदवारों को डाक द्वारा काल लेटर भेज दिए गए हैं।

यदि किसी पात्र उम्मीदवार को काल लेटर न मिला हो तो वह दूरभाष 0177- 2812328 पर सुबह 10:00 बजे से सांय 5:00 बजे तक संपर्क कर सकते हैं।
