
बाघल टाइम्स नेटवर्क
इंजीनियर विमल नेगी, मुख्य अभियंता (एचपीएसईबी)-महाप्रबंधक (विद्युत), एचपीपीसीएल, 10 मार्च दोपहर 12:30 बजे से लापता हैं ।परिजनों ने शिमला सदर थाने में गुमशुदगी का मामला दर्ज किया है। जानकारी के अनुसार विमल नेगी शिमला से टैक्सी द्वारा बिलासपुर के मंडी भराड़ी पुल तक आए। वहां से उन्होंने घुमारवीं के लिए बस ली। घुमारवी में उन्होंने बस स्टैंड पर चाय आदि पी। और दुकानदार से सराहन के लिए बस के बारे में पूछताछ की
बस स्टैंड घुमारवीं के सी सी टीवी कैमरे सही नहीं होने पर उनकी अगली गतिविधि का पता नहीं चल पाया । नेगी बस में बैठे या नहीं बैठे यह जानकारी पुख्ता नहीं हैं
हालांकि सराहन जाने वाली निजी बस भराड़ी घाट में ढाबे पर रुकी लेकिन वहां भी सी सी टीवी खराब होने की वजह से कोई जानकारी उपलब्ध नहीं हो पाई।

इनके बारे में किसी को जानकारी हो तो 9643800351 नम्बर पर संपर्क करे।
