
19 April 2021
बाघल टाइम्स

(दाड़लाघाट)
डीएवी अम्बुजा विद्या निकेतन दाड़लाघाट के छात्र आर्यन गुप्ता ने भारतीय चार्टड अकाउंटेंट संस्थान की सीए फाउंडेशन परीक्षा को पहले ही प्रयास में पास करके विद्यालय,अभिभावकों ओर अध्यापकों का नाम रोशन किया है।आर्यन ने इससे पहले 2020 में सीबीएसई की बारहवीं कक्षा की परीक्षा में भी वाणिज्य संकाय में 96.4% अंक लेकर विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया था।आर्यन गुप्ता के पिता संजय गुप्ता अम्बुजा उद्योग के उत्पाद विभाग में प्रबंधक के पद पर तैनात है।आर्यन ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने अभिभावकों व अध्यापकों तथा विद्यालय के प्रधानाचार्य मुकेश ठाकुर को दिया है।विद्यालय के प्रधानाचार्य मुकेश ठाकुर तथा विद्यालय प्रबंधन समिति के चैयरमेन मनोज जिंदल ने आर्यन को इसकी इस सफलता पर बधाई दी तथा भविष्य के लिए शुभकामनाएं देते हुए कहा कि अन्य छात्रों को भी इससे यह प्रेरणा लेनी चाहिए कि कठिन परिश्रम तथा लगन से निश्चित रूप से सफलता प्राप्त की जा सकती हैं।
