बाघल टाइम्स
सोलन ब्यूरो (03 नवंबर)वीरवार को आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का सोलन में रोड शो हुआ। रोड शो के दौरान पंजाब के ईटीटी टेट पास अध्यापकों ने प्रदर्शन कर केजरीवाल का काफिला रोक लिया।
प्रदर्शनकारियों ने केजरीवाल पर कागज फेंक दिए। इस दौरान लात-घूंसे भी चले। अरविंद केजरीवाल पांच मिनट का भाषण देकर लौट गए। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को जबरन उठाकर हटाया। ईटीटी टेट पास अध्यापकों ने कहा कि आम आदमी पार्टी ने चुनावों से पहले वादा किया था कि उन्हें सभी वित्तीय लाभ दिए जाएंगे। लेकिन सत्ता में आने के बाद सरकार ने अपना वादा नहीं निभाया। उधर हंगामा देख केजरी वाल भी वहाँ से निकल गए।
