ट्रक ऑपरेटरों की आमसभा में जाएंगे सीपीएस संजय अवस्थी
बाघल टाइम्स
अर्की ब्यूरो (30 जनवरी) मुख्य संसदीय सचिव ( सीपीएस ) संजय अवस्थी आज दाड़लाघाट में ट्रक ऑप्रेटरों द्वारा आयोजित आमसभा में पहुंचेंगे। बता दें सीपीएस संजय अवस्थी ने रविवार को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कुनिहार में आयोजित वार्षिक समारोह के दौरान लोगों की जनसमस्याएं सुनीं। इसके पश्चात ट्रक ऑपरेटरों ने दाड़लाघाट में सीमेंट उद्योग के मुद्दे को लेकर अपनी बात रखी ।
उन्होंने कहा कि करीब 47 दिनों से उनके ट्रक खड़े हैं । उन्होंने सीपीएस से आग्रह किया कि वह प्रदेश सरकार के समक्ष बात को प्राथमिकता से रखें । साथ ही उन्होंने सोमवार को आमसभा में आने का आग्रह भी किया ।

अवस्थी ने तुरंत ऑपरेटरों की बात मानते हुए कहा कि वह आज (सोमवार को) आमसभा में पहुंचेंगे । इस दौरान वह समस्या को सुनेंगे और उनकी मांगो को मुख्यमंत्री के पास पहुंचाएंगे।

इस मौके पर जय सिंह ठाकुर,ऋषि राज गांधी ,रामकृष्ण बन्सल, अरुण शुक्ला, बालक राम शर्मा, जगदीश ठाकुर, ऋषि देव, रोशन सहित अन्य ट्रांसपोर्टर मौजूद रहे।