आचार संहिता खत्म होते ही बंपर भर्तियां, इन दो विभागों में भरे जाएंगे 1300 से ज्यादा पद

आचार संहिता खत्म होते ही बंपर भर्तियां, इन दो विभागों में भरे जाएंगे 1300 से ज्यादा पद 

बाघल टाइम्स नेटवर्क

सरकारी नौकरी का इंतजार कर रहे लोगों के लिए बड़ी खबर है। चुनाव आचार संहिता खत्म होते ही दो विभागों में 1300 से ज्यादा पद भरे जाएंगे।

जानकारी के अनुसार विधानसभा चुनाव नतीजों के बाद हिमाचल में बंपर भर्तियां होने वाली हैं। इन भर्तियों को लेकर तमाम औपचारिकताएं पूरी कर ली गईं हैं।

सबसे ज्यादा भर्तियां दो विभागों में होनी हैं। इनमें वन विभाग और लोक निर्माण विभाग मिलकर 1300 से ज्यादा पदों को भरने जा रहे हैं।

खास बात यह है कि दोनों विभागों में भर्तियों को लेकर रूपरेखा अक्तूबर में ही तैयार हुई थी। मंत्रिमंडल की बैठक में मंजूरी के बाद दोनों विभागों ने आवेदन आमंत्रित कर लिए और इस बीच चुनाव आयोग ने प्रदेश में विधानसभा चुनाव का ऐलान कर दिया। विधानसभा चुनाव के दौरान भी आवेदन जमा करने का क्रम विभागों में चलता रहा। वन विभाग में 1062, जबकि पीडब्ल्यूडी में कुक और हेल्पर के 300 पद भरे जाने हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!