आई टी आई अर्की में,लघु अवधि के विभिन्न कोर्स 26 सितंबर से होंगे शुरू

बाघल टाइम्स

अर्की ब्यूरो (21 सितंबर) सोलन जिला के औद्योगिक शिक्षण संस्थान अर्की में लघु अवधि के विभिन्न कोर्स निशुल्क चलाये जाएंगे । जानकारी देते हुए संस्थान के प्रधानाचार्य राहुल डोगरा ने बताया कि हिमाचल प्रदेश कौशल विकास निगम शिमला के सौजन्य से लघु अवधि के विभिन्न कोर्स 26 सितंबर से शुरू कर दिये जायेंगे जिसके लिए इच्छुक अभ्यर्थी 25 सितंबर, 2022 तक आवेदन कर सकते हैं। 

उन्होंने बताया कि इस दौरान मोबाइल फ़ोन हार्डवेयर रिपेयर टेकेनीशियन -360 घंटें , फील्ड टेक्निशियन अदर होम एप्लाइएंस रिपेयर – 360 घंटें, प्लम्बर जनरल -410 घंटें, असिस्टेंट इलेक्ट्रीशियन – 400 घंटें और सोलर पैनल इंस्टालेशन टेक्निशियन – 400 घंटें का प्रशिक्षण दिया जायेगा।

 

 

उन्होंने बताया कि सभी कोर्स सरकारी अवकाश वाले दिन चलायें जाएँगे। अधिक जानकारी के लिए 9805903040 , 7018929304 पर संपर्क कर सकतें हैं। 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!