
19 April 2021
बाघल टाइम्स

(दाड़लाघाट)
दाड़लाघाट क्षेत्र में हो रहे अवैध खनन पर पुलिस ने अवैध खनन कारोबारियों पर नकेल कसनी शुरू कर दी हैं। सोमवार को एस एच ओ दाड़लाघाट जीत सिंह ने अपनी टीम के साथ चाखड़-बुघार के पास औचक छापामारी के दौरान दो टिप्पर के पास एम फॉर्म ना होने के कारण ₹32500 का जुर्माना भी वसूल किया।पुलिस द्वारा अवैध खनन करने वालों को दोबारा पकड़े जाने पर कड़ी कार्यवाही की चेतावनी दे दी गई है।एचएचओ दाड़लाघाट जीत सिंह ने बताया कि चाखड़ बुघार के पास दो टिप्पर जा रहे थे,तो उनको पूछताछ के लिए रोका गया तो उनके पास एम फॉर्म ना होने के कारण उनके खिलाफ माइनिंग एक्ट में कार्यवाही की जा रही है।एचएचओ दाड़लाघाट जीत सिंह ने बताया कि इस दौरान उनके साथ हेड कांस्टेबल विक्रम शर्मा,रूपलाल,किशोरी लाल,चेतन भी साथ रहे।एसएचओ जीत सिंह ने बताया कि वह इस प्रकार की कार्रवाई भविष्य में भी करते रहेंगे और खनन माफियाओं पर निगरानी रखेंगे।डीएसपी दाड़लाघाट प्रताप सिंह ठाकुर ने पुष्टि करते हुए बताया कि सोमवार को एसएचओ दाड़लाघाट ने अपनी टीम के साथ चाखड़ बुघार के पास अवैध खननकारियों से ₹32500 का जुर्माना भी वसूला गया है।उन्होंने बताया कि अवैध खनन करने वालों को चेतावनी भी दी गई कि भविष्य में खनन करते या वाहनों में खनन सामग्री ले जाते पकड़े जाने पर कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी और उनके खिलाफ माइनिंग एक्ट में मामला दर्ज किया जाएगा।
