
7 April 2021
बाघल टाइम्स : दाड़लाघाट
अल्ट्राटेक कम्युनिटी वेलफेयर फाउंडेशन बागा सीमेंट वर्कर्स के सहयोग से जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग बिलासपुर द्वारा ओएचएस सेंटर बागा में कोविड-19 का टीकाकरण प्रारंभ किया गया।इस मौके पर अल्ट्राटेक बागा सीमेंट वर्कस के सीएचओ डॉक्टर राकेश शर्मा,डॉक्टर किरण द्वारा कोविड-19 टीकाकरण की आवश्यकता के बारे में अवगत करवाया गया
इस मौके पर लोगों को किन-किन सावधानियों का ध्यान रखना चाहिए के बारे में जागरूक किया गया।
अल्ट्राटेक कम्युनिटी वेलफेयर फाउंडेशन के प्रभारी कुलीन देशमुख ने बताया कि 45 वर्ष की आयु के 174 लोगों को टीकाकरण किया गया एवं सामुदायिक जागरूकता एवं आसपास के क्षेत्रों में बैनर एवं सामुदायिक आधारित संगठनों द्वारा कोविड-19 टीकाकरण हेतु प्रेरित किया जा रहा है।
उनहोने बताया कि पी एच सी पंजगाई से निशा कुमारी ,रूपलाल ,नर्सिंग स्टाफ गंगा देवी ,सुनीता ,आशा कार्यकर्ता का सराहनीय सहयोग रहा।
