अर्की युवा कांग्रेस ने केंद्रीय बजट के खिलाफ़ किया रोष प्रदर्शन
बाघल टाइम्स
जयनगर ब्यूरो (03 फरवरी) उपमण्डल अर्की के जयनगर में शुक्रवार को हिमाचल प्रदेश युवा कांग्रेस, प्रदेश सचिव शशिकांत व ब्लॉक युवा कांग्रेस अध्यक्ष, अशोक भारद्वाज सहित अन्य युवाओं ने केंद्र सरकार द्वारा प्रस्तुत वित्त वर्ष 2023-24 बजट में किसानों और युवाओं की अनदेखी को लेकर विरोध प्रदर्शन किया।
इस अवसर पर प्रदेश सचिव शशिकांत ने कहा कि मौजूदा बजट में किसानों के लिए एमएसपी की कोई घोषणा नहीं की गई है जिससे प्रदेश के किसानों को बहुत निराशा हुई है। देश के युवाओं के लिए नये रोजगार की कोई घोषणा न होने से युवाओं के हितों का दरकिनार कर दिया गया है।

वहीं युवा अध्यक्ष अशोक भारद्वाज ने कहा कि इस बजट में केंद्र सरकार की जन विरोधी नीतियां एक बार फिर से उजागर हो गई है। इस मौके पर जयनगर बाजार में युवा कांग्रेस सदस्यों ने इकट्ठे होकर केंद्र सरकार के बजट में आम आदमी की अनदेखी के लिए पोस्टर दिखाकर विरोध प्रदर्शन किया।
इस अवसर पर वेद प्रकाश, मोहित ठाकुर, अनिल चौधरी, सुभाष, प्रेम, हेमराज, गुरूदेव, पम्मी, कमल जगोता, प्रवीण जगोता, विक्की, गोले, अखिल, किशोरी लाल आदि युवाओं ने भाग लिया।
