बाघल टाइम्स
अर्की ब्यूरो (25 जनवरी) बुधवार को उपमंडलाधिकारी अर्की के सभागार में राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया गया। इस अवसर पर एसडीम अर्की केशव राम कोहली विशेष तौर पर उपस्थित रहे।
जानकारी देते हुए निर्वाचन कानूनगो कुलदीप मेहता ने बताया कि इस वर्ष राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर का मुख्य विषय “वोट जैसा कुछ नहीं वोट जरुर डालेंगे हम” पर आधारित था । इस उपलक्ष पर सभागार में उपस्थित सभी लोगों ने मतदाता शपथ ली तथा भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लॉन्च किया गया गीत “मैं भारत हूं , हम हैं भारत के मतदाता” सभागार में प्रदर्शित किया गया।
इस अवसर पर तहसीलदार रमन ठाकुर , कनिष्ठ सहायक अशोक कुमार सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
