बाघल टाइम्स
अर्की ब्यूरो (04 अगस्त)अर्की डुमेहर मार्ग पर वीरवार देर शाम एक साइकिल बस के साथ टकरा गई। जिसमें साइकिल सवार जख्मी हो गया। स्थानीय लोगों ने 108 को सूचना देकर उसे अर्की अस्पताल पहुंचाया जहां युवक की गम्भीर हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने उसे शिमला के आई जी एम सी के लिए रेफर कर दिया।
जानकारी के मुताबिक 21 वर्षीय गिरीश कुमार पुत्र भगतराम निवासी सरोग नाला शाम करीब 7 बजे पाव घाटी से अपने घर की ओर जा रहा था तथा डुमेहर की तरफ से आ रही हिमाचल पथ परिवहन निगम की नालागढ़ – अर्की बस सानण रेन शेलटर के समीप साईकिल से टकरा गई। जिसमे साईकिल सवार जख्मी हो गया । स्थानीय लोगों ने 108 को सूचना देकर उसे अर्की के अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने उसे शिमला के आई जी एम सी के लिए रेफर कर दिया।

बताया जा रहा है कि टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस के सामने के शीशे तक टूट गए। सानण पंचायत प्रधान सुरेंद्र बंटी ने बताया कि युवक का इलाज आईजीएमसी शिमला में कराया जा रहा है ।
