बाघल टाइम्स
अर्की ब्यूरो (16अगस्त) पुलिस थाना अर्की के अंतर्गत एक नाबालिग छात्रा को एक युवक द्वारा बहला फुसलाकर भगाने को लेकर मामला दर्ज हुआ पुलिस ने छात्रा के परिजनों की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है तथा आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है ।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार युवती के पिता ने बताया कि इसकी बेटी उम्र करीब 16 वर्ष सोमवार को सुबह घर से अपनी सहेली के साथ स्वतन्त्रता दिवस के कार्यक्रम के लिये अपने स्कूल गई थी। किन्तु शाम तक घर वापिस न लौटी।

लेकिन छात्रा की बहन की एक सहेली से पता चला कि बहन को स्कुल से एक लड़का अपने साथ बहला फुसला कहीं भगा ले गया है।

उधर मामले की पुष्टि करते हुए डी एस पी प्रताप सिंह ने बताया कि परिजनों की शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।