अर्की के सानण में एक घर से गहने और नकदी उड़ा ले गए चोर
बाघल टाइम्स
अर्की ब्यूरो (21 जनवरी) पुलिस थाना अर्की के अंतर्गत डुमेहर के सानण गाँव में एक व्यक्ति के घर चोरी होने की शिकायत दर्ज हुई है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार वेद प्रकाश पाठक पुत्र राम लाल निवासी गांव सानण पण्डिता डा0 डुमैहर अर्की ने पुलिस को लिखी शिकायत में बताया है

कि वह कुछ दिन पहले अपने गाँव से परिवार सहित सोलन गए थे। जब वह घर पहुंचे तो इनके घर के निचली मंजिल के जाली वाले दरवाजा में ताला नही था तथा मुख्य दरवाजे का कुंडा तोडा हुआ था। इसके अलावा कमरे में ट्रंक का कुंडा तोडा हुआ था तथा ट्रंक में रखे करीब 80 हज़ार रुपये, चार जोडी बालियां,पाँच अंगुठी, चार कांटे जोडी, 1 चाक, 1 मंगलसुत्र (सोना) व चार जोडी पायल बडी, गले का हार तथा अन्य सामान चोरी हो गया।
मामले की पुष्टि डी एस पी संदीप शर्मा ने की है।
