विद्युत विभाग से सेवानिवृत्त टी मेट पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज
बाघल टाइम्स
अर्की ब्यूरो (20 जनवरी) पुलिस थाना अर्की के अंतर्गत बिजली विभाग से सेवानिवृत हुए एक कर्मचारी के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज हुआ है पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

पुलिसे से मिली जानकारी के अनुसार दुर्गा राम निवासी जोबड़ी (अर्की) ने शिकायत दर्ज करवाई है कि मानक चंद नामक व्यक्ति विद्युत विभाग में टी-मेट के पद पर कार्यरत था। मानक चंद की जन्मतिथि ग्राम पंचायत सरली के रिकॉर्ड के मुताबिक 2 मार्च, 1942 है, लेकिन मानक चंद ने अपनी सर्विस रिकॉर्ड में अपनी जन्मतिथि मार्च, 1956 लिखवाई है। बाद में दर्ज की गई जन्मतिथि के अनुसार मानक चंद ने बिजली विभाग में ज्यादा नौकरी की। शिकायतकर्ता के अनुसार उक्त व्यक्ति ने पेंशन का हकदार न होते हुए भी पेंशन ली है। यही नहीं मानक चंद ने अपनी जन्मतिथि में फेरबदल करके बिजली विभाग को धोखा देकर आर्थिक नुकसान पहुंचाया है।

उधर मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी संदीप शर्मा ने बताया कि शिकायतकर्ता के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है तथा आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।