अर्की के नवगांव में अवैध शराब से भरी गाड़ी के साथ 02 आरोपी गिरफ्तार।
बाघल टाइम्स
अर्की ब्यूरो : ( 03 जनवरी ) पुलिस थाना दाड़लाघाट के अंतर्गत इलाके में शराब तस्करी से जुड़ा मामला सामने आया है। मिली जानकारी के अनुसार पुलिस टीम छामला में गश्त एवं कानून-व्यवस्था ड्यूटी पर मौजूद थी। इसी दौरान पुलिस को गुप्त सूत्रों से सूचना मिली कि राहुल तथा पवन कुमार नामक 02 व्यक्ति एक टाटा गुड्स कैरियर वाहन नंबर एचपी-82ए-4645 में अवैध रूप से भारी मात्रा में शराब लेकर जा रहे हैं।
यह सूचना मिलते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए नवगांव में नाकाबंदी कर दी और संदिग्ध गाड़ी को रोककर नियमानुसार जांच की गई। गाड़ी में दो व्यक्ति सवार पाए गए, जिनसे पूछताछ करने पर उन्होंने अपना नाम और पता राहुल पुत्र पवन कुमार, गांव छपरोल, डाकघर गाग्गल, तहसील बल्ह, जिला मंडी व अजय कुमार पुत्र गुरदियाल सिंह, गांव कशारला, डाकघर रत्ती, तहसील बल्ह, जिला मंडी बताया। इसके पश्चात जब गाड़ी की गहन तलाशी ली गई तो गाड़ी से 130 पेटियां शराब, कुल 1560 बोतलें अंग्रेजी व देसी शराब बरामद की गई। बरामद की गई शराब की पेटियों में 55 पेटियां अंग्रेजी शराब कुल 660 बोतलें अंग्रेजी तथा 75 पेटियां देसी शराब कुल 900 बोतलें मार्का ऊना नंबर-1 व संतरा पैराडाइज पाई गई। आरोपियों से शराब के संबंध में वैध परमिट अथवा लाइसेंस दिखाने के लिए कहा गया, परंतु वे कोई भी वैध दस्तावेज पुलिस के समक्ष पेश नहीं कर सके। जिस पर पुलिस थाना दाड़लाघाट में यह मामला दर्ज कर लिया गया। पुलिस द्वारा मामले में संलिप्त दोनों आरोपियों को बीएनएसएस की धाराओं के तहत गिरफ्तार कर लिया गया। इसके साथ ही तस्करी में प्रयुक्त वाहन को भी जब्त कर लिया गया।
पुलिस द्वारा दोनों आरोपियों के पूर्व आपराधिक रिकॉर्ड की जांच की जा रही है।