अर्की के किन क्षेत्रों में कल विद्युत आपूर्ति रहेगी बाधित? पड़ें 👇 पूरी खबर

बाघल टाइम्स

अर्की ब्यूरो (05 दिसम्बर)विद्युत उपमण्डल अर्की के अर्न्तगत आने वाले 33 के ० वी ० सब स्टेशन की टैसटिंग के लिए 06 दिसम्बर (कल) को अर्को उपमण्डल के अधीन 11 के ० वी ० अर्की लोकल , गलोग , शालाघाट , बातल , मांझू की बिजली सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे के बीच 3 घंटे के लिए बाधित रहेगी । यह जानकारी विद्युत उपमण्डल के सहायक अभियन्ता ई ० सचिन आर्या ने दी , उन्होंने लोगों से सहयोग की अपील की है ।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!