अडानी कंपनी ने सिर्फ शेयर खरिदें हैं लोगों के हितों को नही : संजय अवस्थी

बाघल टाइम्स

अर्की। ब्यूरो (15 दिसंबर) अदानी कंपनी द्वारा अंबुजा सीमेंट प्लांट को अनिश्चितकालीन के लिए बंद करने पर आपत्ति जाहिर करते हुए विधायक संजय अवस्थी ने इस मुद्दे को मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के समक्ष रखा है प्रेस के नाम जारी ब्यान में विधायक संजय अवस्थी ने कहा है कि   मुख्यमंत्री ने लोगों के हितों को ध्यान में रखते हुए प्रशासन को आदेश दिए हैं कंपनी से बात कर मामले का हल निकाला जाए। बता दें विधायक संजय अवस्थी इन दिनों प्रदेश के मुख्यमंत्री सहित अन्य विधायकों के साथ दिल्ली और राजस्थान के अलवर में गए हैं ।

 

उन्होंने कहा कि अदानी कंपनी द्वारा बुधवार रात को परिवहन सभाओं को‌ किराया कम करने के लिए पत्र लिखा था इसके पश्चात कंपनी ने कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम करने के आदेश दे दिए । जैसे ही उन्हें इस बारे में सूचना मिली उन्होंने तुरंत इस बारे में मुख्यमंत्री से ने कड़ा संज्ञान लेने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि अगर कंपनी 1992 के समझौते के अनुसार नहीं चलती है और स्थानीय ट्रांसपोर्टरों को प्रताड़ित करने से बाज नहीं आए तो प्रदेश सरकार इस मामले में हस्तक्षेप करके कंपनी के खिलाफ  संज्ञान लेने के लिए बाध्य है।

विधायक ने कहा कि कंपनी ने सिर्फ शेयर खरिदें हैं बल्कि लोगों के हितों को नहीं । उनके हितों की रक्षा करना हमारा प्रथम दायित्व है। संजय अवस्थी ने सभी ट्रांसपोर्टरों को एकजुट रहने को कहा है और पूर्ण आश्वासन दिया है कि प्रदेश सरकार स्थानीय ट्रांसपोर्टरों के साथ खड़ी है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!