अग्निवीर परीक्षा परिणा हुआ घोषित , कितने युवाओं का हुआ चयन, पड़े पूरी खबर

बाघल टाइम्स नेटवर्क

भारतीय सेना की अग्निपथ योजना के तहत अग्निवीरों की भर्ती का परिणाम घोषित कर दिया गया है। 16 अक्तूबर को हमीरपुर में आयोजित की गई लिखित परीक्षा ली गई थी जिसमें सेना भर्ती कार्यालय की ओर से पहली सूची में 373 उम्मीदवारों को सफल घोषित किया गया है। जिसमें 353 अभ्यर्थी सामान्य ड्यूटी, 15 तकनीकी विंग, पांच ट्रेड्समैन के लिए चयनित हुए हैं। जबकि अग्निवीर लिपिक के पदों का अभी तक परीक्षा परिणाम घोषित नहीं हुआ है।

बता दें, सुजानपुर के चौगान मैदान में 29 अगस्त से 8 सितंबर तक शारीरिक दक्षता परीक्षा और मेडिकल परीक्षण का आयोजन किया गया था। अब लिखित परीक्षा परिणाम घोषित होने के बाद दस्तावेजों का सत्यापन, पुलिस सत्यापन और फाइनल मेडिकल परीक्षण समेत अन्य औपचारिकताएं पूरी करवाई जाएंगी और उसके बाद उम्मीदवारों को आर्मी ट्रेनिंग सेंटर भेजा जाएगा। उधर, सेना भर्ती कार्यालय हमीरपुर के निदेशक कर्नल संजीव त्यागी ने बताया कि लिखित परीक्षा का परिणाम घोषित हो गया है। अभ्यर्थी सेना भर्ती की

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!