
हिमाचल में बीडीओ दफ्तरों का पुनर्गठन करेगी सरकार
बाघल टाइम्स
शिमला ब्यूरो / हिमाचल सरकार आने वाले समय में विकास खंड कार्यालय यानी बीडीओ दफ्तरों का पुनर्गठन करेगी। यह बात विधानसभा में कहते हुए ग्रामीण विकास और पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह ने सभी विधायकों से प्रोपोजल भी मांगे हैं।

मंत्री ने कहा कि इस री ऑर्गेनाइजेशन के लिए अगले पंचायत चुनाव से पहले का वक्त है। पंचायतों के चुनाव दिसंबर 2025 में होने हैं। इसलिए संबंधित विधायक प्रपोजल विभाग को जमा करवाएं।
