हिमाचल पेंशनर संघ ने दोहराई संशोधित पेंशन की मांग।
बाघल टाइम्स
अर्की ब्यूरो : ( 08 नवंबर ) बुधवार को हिमाचल प्रदेश पेंशनर संघ खंड अर्की की मासिक बैठक खंड प्रधान मदन लाल गर्ग की अध्यक्षता में की गई। जिसमें जिला प्रधान जयनंद शर्मा भी मौजूद रहे।
प्रेस सचिव रोशन लाल वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि बैठक में अगले माह 02 दिसंबर को सबाथू में होने वाले जिला चुनाव के बारे में और जिला में पेंशनरों की अन्य समस्याओं पर चर्चा की गई। उन्होंने बताया कि अगले मास 17 दिसंबर को पेंशनरो का स्थापना दिवस खंड अर्की में 12 बजे समुदायिक भवन के परांगण में मनाया जाएगा। जिसमें 80 वर्ष की आयु पूरी कर चुके पेंशनरो को भी सम्मानित किया जाएगा।
वहीं जिला अध्यक्ष ने सभी खंडों के अध्यक्षों से आग्रह किया कि वे अपने-अपने खंडों से 80 वर्ष की आयु पूरी कर चुके पेंशनर सदस्यों के नाम खंड अर्की के प्रधान को भेजें।
बैठक में सरकार से फिर से यह मांग दोहराई गई कि वह मंहगाई भत्ते की 12 प्रतिशत तीन बकाया किश्तों का भुगतान दीपावली त्यौहार से पहले करें ताकि पेंशन धारक दीपावली त्योहार अच्छी तरह से मना सके।
उन्होंने सरकार को चेताया कि 08 सितम्बर 2022 को पेंशन पुनः निर्धारण की जो अद्बिसूचना सरकार ने जारी की है उसके केस अभी तक संबंधित विभागों में लंबित पड़े है उन्हें महालेखाकार को स्वीकृति के लिए भेजें ताकि पेंशनरों को उसका लाभ मिल सके।
इस बैठक में नरदेव शर्मा, श्याम गुप्ता, मदन लाल शर्मा, रत्न सिंह कंवर, हरीश कुमार गांधी, रमेश वर्मा, दुर्गा राम, चंदू राम कश्यप, गोपाल ठाकुर, प्रकाश गुप्ता, सूरत राम पाल, लेख राम पाल, लीला शंकर शर्मा, शेर सिंह, श्याम लाल पाल, किशोरी लाल शर्मा, लेख राम आदि सदस्यों मौजूद रहे। यह जानकारी खंड प्रेस सचिव रोशन लाल वर्मा द्वारा दी गई।