Follow us on Social Media
सोलन, सिरमौर शिमला और किन्नौर के युवाओं के लिए रामपुर बुशहर में होगी सेना भर्ती
बाघल टाइम्स नेटवर्क
17 नवम्बर / भारतीय सेना में युवाओं को रोजगार देने के लिए प्रिथी मिलिट्री स्टेशन अवेरी पट्टी रामपुर बुशहर में 18 से 24 नवंबर तक भर्ती रैली होगी। जिसमें सोलन, सिरमौर शिमला और किन्नौर जिले के युवा भाग ले सकेंगे।
एसडीएम रामपुर निशांत तोमर ने बताया कि भारतीय सेना के सौजन्य से प्रिथी मिलिट्री स्टेशन आवेरी पट्टी बायल में सेना की देखरेख में भर्ती रैली होगी।
जानकारी के अनुसार 18 नवंबर को शिमला जिले की सभी तहसील और सोलन जिले के अर्की तहसील के युवा रैली में भाग लेंगे।
19 नवंबर : सोलन जिला के बद्दी तहसील को छोड़कर बाकी तहसीलों के युवा सम्मिलित होंगे।
20 नवंबर : बद्दी तहसील और सिरमौर जिले की हरिपुरधार, नारग, पझौता, माजरा, कमरउ, नाहन, नौहरा, रोनाहाट और शिलाई तहसील के युवा सम्मिलित होंगे।
21 नवंबर : सिरमौर के पांवटा साहिब, राजगढ़ रेणुका, पच्छाद और ददाहू तहसील के युवा भर्ती रैली में भाग ले सकते हैं।
22 नवंबर : शिमला, सोलन और सिरमौर जिला के अग्निवीर टेक्निकल, अग्निवीर क्लर्क अग्निवीर ट्रेड्समैन और किन्नौर जिला अग्निवीर जनरल ड्यूटी, अग्निवीर टेक्निकल, अग्निवीर क्लर्क, अग्निवीर ट्रेड्समैन के युवा सम्मिलित होंगे।