सारमा (बाड़ीधार) की 51 वर्षीय महिला हुई लापता।

सारमा (बाड़ीधार) की 51 वर्षीय महिला हुई लापता


बाघल टाइम्स

जयनगर ब्यूरो : ( 27 जुलाई ) पुलिस थाना अर्की के अंतर्गत सारमा पंचायत की एक महिला के लापता होने का मामला सामने आया है। पुलिस में यह शिकायत लापता महिला के भतीजे अश्वनी कुमार पुत्र रमेश कुमार गांव नींव तहसील रामशहर ने दर्ज करवाई है। उसने बताया कि  51 वर्षीय महिला का नाम नीरा देवी पत्नी मदल लाल गांव कोयल सनोग (सारमा)  है।

 

 

शिकायतकर्ता के अनुसार लापता हुई महिला रिश्ते में उसकी बुआ लगती है। वह मानसिक रूप से ग्रसित है तथा पिछले करीब 25 साल से वह अपने मायके गांव नींव में रह रही थी। अश्वनी कुमार के अनुसार बीते 25 जुलाई को  एक गाडी़ वाले ने आखिरी बार लापता महिला  को पट्टा पंचायत के कुहावी गांव सड़क में देखा था।  जिसके बाद महिला को आसपास के इलाके में भी ढूंढा गया लेकिन उसका कोई पता नहीं चल पाया है।

 

 

लापता महिला का  कद 5 फुट शरीर पतला रंग गेंहुआ है तथा महिला ने हरे रंग की सलवार व कमीज पहन रखी है।यदि किसी को लापता महिला दिखे तो अपने नजदीकी पुलिस थाना या 8054593071 , 9805682732 पर सूचित करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Follow us on Social Media
error: Content is protected !!