समाज में फैली बुराइयों को दूर करने के लिए युवाा हो एकजुट : ऋषि देव
बाघल टाइम्स
अर्की ब्यूरो (08 नवम्बर) एनएसएस से बच्चों में समाज सेवा की भावना का संचार होता है वहीं शिविरों में प्रतिभाग करने से बच्चों में निखार आता है। यह बात क्षेत्र के जाने माने समाज सेवी एवं एटीटीओयू दाड़लाघाट के प्रधान ऋषि देव शर्मा ने राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय भूमती में सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के समापन समारोह के दौरान कही।
उन्होंने कहा कि समाज में फैली बुराइयों को दूर करने के लिए युवाओं को एकजुट होना चाहिए। उन्होंने बच्चों को नशे से दूर रहने का भी आवाहन किया।
इससे पूर्व विद्यालय प्रबंधन की ओर से मुख्यतिथि का स्वागत किया गया।
इस अवसर पर बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी l इस मौके पर मुख्यतिथि ने अपनी ओर से विद्यालय के कल्याण हेतु 51 सौ रुपए की राशि भेंट की।
इस अवसर पर प्यारे लाल शर्मा, कमलेश शर्मा, रमेश शर्मा, रमेश गौतम तथा ओम प्रकाश विशिष्ठ अतिथि के तौर पर मौजूद रहे।
इस दौरान प्रधानाचार्य हेमराज गौढ एवं विद्यालय प्रबंधन समिति अध्यक्ष कुलदीप शर्मा आदि ने अपने अपने वक्तव्य मे बच्चों को सामाजिक मूल्यों के महत्व पर प्रकाश डाला तथा राष्ट्रीय सेवा योजना के मूल्य और उनकी अनुपालना करने के लिए प्रेरित किया l
इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधन समिति के प्रधान कुलदीप शर्मा संतोष ठाकुर चेतना कोंडल दिवेश शर्मा, आरती, रचना तथा स्वयंसेवियों के अलावा एस एम सी कार्यकारिणी तथा विद्यालय अध्यापक मौजूद रहे।