संजय अवस्थी 29 मई को अर्की विधानसभा क्षेत्र के प्रवास पर
बाघल टाइम्स
अर्की ब्यूरो (28 मई) विधायक संजय अवस्थी 29 मई, को अर्की विधानसभा क्षेत्र के प्रवास पर आ रहे हैं।
संजय अवस्थी 29 मई, को सांय 05.00 बजे ग्राम पंचायत कोटली के अर्जुन खेल मैदान में आयोजित दंगल में मुख्यातिथि होंगे।

विधायक तदोपरांत लोगों की समस्याएं सुनेंगे।
