संजय अवस्थी 13 व 14 नवम्बर को अर्की विधानसभा क्षेत्र के प्रवास पर
बाघल टाइम्स
अर्की ब्यूरो (12 नवम्बर)मुख्य संसदीय सचिव (लोक निर्माण, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण तथा सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग) संजय अवस्थी 13 व 14 नवम्बर, 2024 को अर्की विधानसभा क्षेत्र के प्रवास पर आ रहे हैं।
संजय अवस्थी 13 नवम्बर, 2024 को प्रातः 11.00 बजे सोलन ज़िला के अर्की स्थित राजकीय छात्रा वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में ज़िला स्तरीय बाल मेला में मुख्यातिथि होंगे।
मुख्य संसदीय सचिव तदोपरांत दोपहर 01.00 बजे ग्राम पंचायत शालाघाट के कोटली में आयोजित श्री धर्मपाल ठाकुर मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन समारोह में मुख्यातिथि होंगे।
संजय अवस्थी तत्पश्चात सांय 03.00 बजे ग्राम पंचायत खनलग के धारूधार में आयोजित धारूधार मेला-2024 में बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगे।
मुख्य संसदीय सचिव 14 नवम्बर, 2024 को दोपहर 01.00 बजे पलोग में सामुदायिक सेवा केन्द्र का लोकार्पण करेंगे तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भवन मांजू की आधारशिला रखेंगे।
संजय अवस्थी तदोपरांत बाल मेले के समापन समारोह में मुख्यातिथि होंगे।