
बाघल टाइम्स
अर्की ब्यूरो (30 मार्च) राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सरयांज के व्यावसायिक शिक्षा पाठ्यक्रम ऑटोमोबाइल के 32 छात्रों ने व्यावसायिक शिक्षक प्रशांत के नेतृत्व में हिमाचल पथ परिवहन निगम क्षेत्रीय कर्मशाला तारादेवी का भ्रमण किया। इस अवसर पर छात्र -छात्राओं को कार्यशाला प्रभारी मोती राम शर्मा और नरेश शर्मा ने ऑटोमोबाइल से संबंधित विभिन्न प्रकार के उपकरणों की जानकारी दी। इस मौके पर सभी छात्रों को क्षेत्रीय कर्मशाला में वाॅल्वो और साधारण बसों की जानकारी भी दी गई। विद्यालय के प्रधानाचार्य प्रेमलाल नेगी ने बच्चों को उनके सफल भ्रमण के लिए उनकी सराहना की उन्होंने कहा कि इस तरह के भ्रमण को विद्यार्थियों के आगामी भविष्य में व्यवसाय चयन में अहम भूमिका निभाने में उनकी मदद करेंगे।

इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक भीम सिंह ठाकुर, विरेन्द्र शर्मा और तृप्ता शर्मा भी उपस्थित रहे।
