राजा दिलीप सिंह पब्लिक मेमोरियल स्कूल हलोग (धामी) ने मनाया वार्षिक समारोह
बाघल टाइम्स
धामी ब्यूरो (22 जून) केवल मात्र शिक्षक ही विद्यार्थी को सही राह पर नही चला सकता , उसके लिए अभिभावकों का सहयोग भी अत्यंत आवश्यक है। यह शब्द राजा दिलीप सिंह पब्लिक मेमोरियल स्कूल हलोग (धामी) के वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह के दौरान मुख्यातिथि डॉ सुरेंद्र शर्मा ने कहे। उन्होंने कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ बच्चों को अन्य खेल प्रतियोगिताओं में भी भाग लेना चाहिए उन्होंने बच्चों से नशे से दूर रहने की भी अपील की। इससे पूर्व मुख्यातिथि ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

इसके पश्चात छात्र एवम छात्राओं द्वारा पहाडी, राजस्थानी एवम बॉलीवुड कार्यक्रमों तथा नन्हे नन्हे नौनिहालों की प्रस्तुति ने अभिभावकों का मन मोह लिया।

इसके अलावा नवम कक्षा की भव्या एवम सखियों ने झूमर तथा छोटे बच्चों ने “भारत देश है मेरा” गीत पर नृत्य की बेहतरीन प्रस्तुति से पंडाल मे बैठे लोगों के रोंगटे खड़े कर दिए।
इस मौके पर मंच संचालन भुवनेश्वरी गुप्ता एवम पूनम कंवर द्वारा किया गया जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता कनिष्ठ अभियंता दीपक धीमान ने की।
कार्यक्रम के अंत के मुख्यातिथि एवम अध्यक्ष द्वारा खेल,पढ़ाई और अन्य गतिविधियों में अव्वल रहने वाले छात्रों को सम्मनित किया ।
इस अवसर पर प्रधानाचार्य बालक राम कपिल, केशव कपिल, स्कूल स्टाफ और सभी अभिभावको ने भाग लिया