राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बुघार में हर्षिता 86% अंको के साथ आई प्रथम।
बाघल टाइम्स
अर्की ब्यूरो (20 मई) शनिवार को हिमाचल प्रदेश शिक्षा बोर्ड की 12वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम घोषित हो गया।
अर्की उपमण्डल के अंतर्गत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बुघार की छात्रा हर्षिता ने 12 वीं कक्षा में 86% अंक लेकर प्रथम स्थान प्राप्त किया है।महक ने 84.4% अंको के साथ दूसरा व 83.2% अंको के साथ भावना ठाकुर ने तीसरा स्थान प्राप्त किया है। हर्षिता ने 500 में से 430 अंक, महक ने 422 अंक व भावना ठाकुर ने 416 अंक प्राप्त किए है। इन तीनों छात्राओं ने यह उपलब्धि हासिल कर अपने विद्यालय, अध्यापकों, अभिभावकों व क्षेत्र का नाम रोशन किया है। विद्यालय का 12वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम 84.61% रहा।