राजकीय उच्च विद्यालय लड़ोग में हेड ब्वाय निशांत और हेड गर्ल चुनी प्रेरणा
बाघल टाइम्स
अर्की ब्यूरो (24 मई) राजकीय उच्च विद्यालय लड़ोग में हेड ब्वाय निशांत व हेड गर्ल प्रेरणा का चयन मतदान से किया गया। विद्यालय अध्यापक भूपेन्द्र कुमार शास्त्री ने बताया कि हेड गर्ल के पद के लिए तीन छात्राओं और हेड ब्वाय के पद के लिए पांच छात्रों ने नामांकन दाखिल किए थे। इस दौरान 73 छात्रों ने मतदान में भाग लिया। हेड ब्वाय निशांत को सर्वाधिक मत प्राप्त हुए जबकि चितेश शर्मा दूसरे स्थान पर रहे। हेड गर्ल पद पर प्रेरणा देवी विजयी रहीं, वहीं नेहा दूसरे स्थान पर रहीं। निर्वाचन प्रक्रिया की निगरानी मुख्याध्यापिका मनोरमा चड्ढा व अध्यापक पवन कुमार ,सुभाष चन्द द्वारा की गई। नवनिर्वाचित छात्रों को स्टाफ ने भी उन्हें विजयी होने पर बधाई दी।

इसके पश्चात मुख्याध्यापिका मनोरमा चड्ढा ने नवनिर्वाचित हेड ब्वाय व हेड गर्ल को बधाई दी तथा विद्यालय की गरिमा को बनाए रखने की शपथ दिलाई ।इस चुनाव प्रकिया का मुख्य उद्देश्य बच्चों को मतदान करने की जानकारी देना था। इस अवसर पर विद्यालय स्टाफ मौजूद रहा ।
