राजकीय उच्च विद्यालय लड़ोग में मनाया स्वच्छता पखवाड़ा
बाघल टाइम्स
अर्की ब्यूरो (11 सितंबर) सोमवार को राजकीय उच्च विद्यालय लड़ोग में स्वच्छता पखवाड़े का आयोजन किया गया
जानकारी देते हुए मुख्याध्यापिका मनोरमा चढ्ढा ने बताया कि इस अवसर पर बच्चो को शारीरिक स्वच्छता के बारे में मार्गदर्शन किया गया।
इस मौके पर विज्ञान की अध्यापिका तथा गणित अध्यापक यशपाल वर्मा सरोज कुमारी ने बच्चो को हाथों को धोने के तरीकों को बताया। उन्होंने बताया कि खाना खाने से पूर्व हमें हाथों को साबुन से अच्छी तरह से धोना चाहिए। क्योंकि हाथ साफ रहेंगे तो पेट कई बीमारियों से बचा जा सकता है।
उन्होंने कहा कि विद्यायल में हिंदी पखवाड़े को भी मनाया जा रहा है जिसमें विद्यालय के 9वी कक्षा के छात्र हितेश तनवार ने हिंदी पखवाड़े और हिंदी की उपयोगिता और महत्व पर अपना वक्तव्य प्रस्तुत किया । इस अवसर पर उच्च एवम प्राथमिक विद्यालय के सभी अध्यापक उपस्थित रहे।