बाल विकास कार्यालय ने विश्व पर्यावरण दिवस पर किया कार्यक्रम।
बाघल टाइम्स
अर्की ब्यूरो : ( 05 जू न ) बुधवार को बाल विकास कार्यालय, अर्की में विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया।
इस अवसर पर आयुष मंत्रालय से आई डॉ0 निशा, बाल विकास परियोजना अधिकारी इंदु शर्मा और तहसील वेल्फेयर गौतम शर्मा ने मिलकर इस कार्यक्रम का संयोजन किया।

डॉ0 निशा, इंदु शर्मा और गौतम शर्मा ने इस पर्यावरण दिवस के महत्व पर प्रकाश डालते हुए पौधारोपण किया।
इस कार्यक्रम में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने भी भाग लिया। इस दौरान सबने आस-पास की सफाई करके स्वच्छता का संदेश दिया। सभी लोगों ने पौधे लगाकर पर्यावरण दिवस को हर्षोल्लास के साथ मनाया।
डॉ0 निशा ने अपने संबोधन में कहा, ”पर्यावरण दिवस हमें यह याद दिलाने का एक महत्वपूर्ण दिन है कि हमारी धरती की सुरक्षा हमारी जिम्मेदारी है। हमें पर्यावरण संरक्षण के लिए सामूहिक प्रयास करने की आवश्यकता है। पौधारोपण से न केवल हमारा पर्यावरण हरा-भरा होता है, बल्कि यह हमारी आने वाली पीढ़ियों के लिए भी एक सुरक्षित भविष्य सुनिश्चित करता है।
इस अवसर पर इंदु शर्मा ने भी अपने विचार साझा किए और कहा, “इस दिन का महत्व केवल पौधे लगाना नहीं है, बल्कि हमें यह समझना होगा कि पर्यावरण संरक्षण हमारे दैनिक जीवन का हिस्सा होना चाहिए। हमें हर दिन छोटे-छोटे कदम उठाने चाहिए, जिससे हम एक स्वस्थ और सुरक्षित पर्यावरण की दिशा में अग्रसर हो सकें।