बस सवार युवक से पकड़ी पौने पांच किलो चरस,मामला दर्ज कर जांच शुरू

बस सवार युवक से पकड़ी पौने पांच किलो चरस नाके के दौरान दबोचा तस्कर मामला दर्ज कर जांच शुरू

बाघल टाइम्स

बिलासपुर ब्यूरो (18 नवम्बर) सुंदरनगर के पुलिस थाना कालोनी के थाना प्रभारी जगत राम की अगवाई में पुलिस टीम ने नरेश चौक के नाकाबंदी करते हुए एचआरटीसी बस सवार जम्मू-कश्मीर निवासी युवक को चार किलो 702 ग्राम चरस सहित गिरफ्तार किया है।

 

 युवक के खिलाफ पुलिस थाना बीएसएल कालोनी थाना में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। रविवार को बीएसएल कालोनी थाना कर्मियों की टीम ने नरेश चौक में नाकाबंदी के दौरान मनाली चंडीगढ़ जा रही एचआरटीसी बस को जांच के लिए रोका।

 

चैकिंग के दौरान बस में बैठा युवक चमन लाल निवासी पलूरा डाकघर मावा जिला सांबा जम्मू और कश्मीर पुलिस को देख हड़बड़ा गया और उसके सामान की जांच करने पर सूटकेस से चार किलो 702 ग्राम चरस बरामद की गई। डीएसपी सुंदरनगर भारत भूषण ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि आरोपित युवक को गिरफ्तार किया गया है,सोमवार को उसे न्यायालय में पेश किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Follow us on Social Media
error: Content is protected !!