बलेरा स्कूल में भूकंप पर मॉक ड्रिल का आयोजन

    बलेरा स्कूल में भूकंप पर मॉक ड्रिल का आयोजन।

बाघल टाइम्स

अर्की ब्यूरो : ( 17 अक्तूबर ) राजकीय उत्कृष्ट वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बलेरा में आपदा प्रबंधन समिति के तत्वावधान में भूकंप मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया।

इस मॉक ड्रिल का उद्देश्य विद्यार्थियों को भूकंप जैसी आकस्मिक प्राकृतिक आपदाओं के समय सतर्कता, सुरक्षा एवं त्वरित प्रतिक्रिया की प्रक्रिया के बारे में व्यावहारिक ज्ञान प्रदान करना था।

मॉक ड्रिल की शुरुआत विद्यालय परिसर में सायरन बजने के साथ हुई, जिसके पश्चात विद्यार्थियों एवं स्टाफ सदस्यों ने पूर्व निर्धारित सुरक्षा नियमों के अनुसार अपनी कक्षाओं में ड्रॉप कवर–होल्ड तकनीक का अभ्यास किया। इसके पश्चात रेस्क्यू एवं इवेक्युएशन टीम द्वारा सभी घायलों को स्ट्रेचर बनाकर सुरक्षित स्थान तक पहुंचाने की प्रक्रिया तथा फर्स्ट एड टीम द्वारा घायल व्यक्तियों को प्राथमिक उपचार देने का भी प्रदर्शन किया।

इस अवसर पर आपदा प्रबंधन समिति के अध्यक्ष घनश्याम ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि ऐसे अभ्यास विद्यार्थियों में आपदा के समय आत्मविश्वास एवं त्वरित निर्णय लेने की क्षमता विकसित करते हैं। उन्होंने बताया कि आपदा प्रबंधन केवल प्रशासन या बचाव दल की जिम्मेदारी नहीं है, बल्कि प्रत्येक नागरिक को इसकी जानकारी होना आवश्यक है।

प्रधानाचार्य नरेश ठाकुर ने विद्यालय में इस प्रकार के व्यावहारिक कार्यक्रमों की सराहना करते हुए कहा कि इससे विद्यार्थियों में आपातकालीन परिस्थितियों से निपटने की जागरूकता बढ़ती है।

मॉक ड्रिल का समापन विद्यालय प्रांगण में आपदा प्रबंधन से संबंधित एक संक्षिप्त संवाद सत्र के साथ हुआ, जिसमें विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक अपने प्रश्न पूछे और सीखी गई बातों को दोहराया।

सभी प्रतिभागियों ने यह संकल्प लिया कि वे संकट की स्थिति में स्वयं भी सुरक्षित रहेंगे और दूसरों की सहायता भी करेंगे।

 इस मौके पर विद्यालय के समस्त शिक्षक वर्ग का पूरा सहयोग रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Follow us on Social Media
error: Content is protected !!