प्रदेश सरकार ने किए 14 बीडीओ के तबादले
बाघल टाइम्स
शिमला ब्यूरो (27 जुलाई )ग्रामीण विकास विभाग ने प्रदेश भर में 14 खंड विकास अधिकारियों के तबादले कर दिए हैं। सभी अधिकारियों को तत्काल ड्यूटी ज्वाइन करने के आदेश जारी किए हैं।इस संबंध में ग्रामीण विकास विभाग के सचिव प्रियतु मंडल ने आदेश जारी किए हैं।
जिन अधिकारियों का तबादला किया गया है उनमें श्याम सिंह वर्तमान में विकास खंड सदर मंडी से नगरोटा सूरियां, अजय कुमार सूद को शिलाई से मंडी सदर, शीला ठाकुर को रामपुर से बल्ह, बबनेश चड्डा को केलोंग से बालीचौकी, तन्मय कंवर को कुनिहार से नारकंडा, सुभाष चंद को बंगाणा से फतेहपुर, स्पर्श को चुराग से बसंतपुर, केहर सिंह को बसंतपुर से शिमला, सुशील कुमार बिलासपुर सदर से बंगाणा, सुरिंदर कुमार को फतेहपुर से पांगी, संजीव पुरी को निहरी से झंडूता, ओम प्रकाश वर्तमान में पीडी-ऑन-डीएमएम, एनआरएलएम सोलन को पीडी-सह-डीएमएम एनआरएलएम चंबा, अश्मिता ठाकुर वर्तमान में पीडी-सह-डीएमएम, एनआरएलएम कांगड़ा को पीडी-सह-डीएमएम एनआरएलएम हमीरपुर, चंदर वीर वर्तमान में पीडी-सह-डीएमएम, एनआरएलएम हमीरपुर को पीडी-सह-डीएमएम एनआरएलएम कांगड़ा में तैनात किया गया है !