पीएमश्री शहीद कैप्टन विजयंत थापर सीनियर सेकेंडरी स्कूल (छात्रा) की हैड गर्ल बनी कामना।
बाघल टाइम्स
अर्की ब्यूरो (15 मई) पीएमश्री शहीद कैप्टन विजयंत थापर सीनियर सेकेंडरी छात्रा स्कूल में हेड गर्ल के चुनाव के लिए मतदान करवाया गया। जिसमें कामना ने चुनाव जीत लिया।

चुनाव अधिकारी कांशी राम ( प्रवक्ता विज्ञान) ने जानकारी दी कि मतदान प्रक्रिया 7 मई को शुरू की गई थी। तथा 13 मैं तक नामांकन प्रक्रिया चली। जिसमे जमा दो की दो छात्राओं कामना एवम पूर्वा शर्मा ने नामांकन दाखिल किया। 15 मई वीरवार को मतदान करवाया गया जिसमे 6 कक्षा से जमा दो की लगभग 250 छात्राओं ने मतदान में मत का प्रयोग किया।मतदान के पश्चात कामना ने 135 मत प्राप्त किये। तथा पूर्वा शर्मा 109 मत लेकर दूसरे स्थान पर रही। जबकि 6 मत निरस्त हुए। परिणाम स्वरूप कामना ने 26 मतों से चुनाव जीत लिया।
प्रधानाचार्य विमला वर्मा ने विजेता छात्रा को बधाई दी तथा सभी छात्राओं को मतदान प्रक्रिया के बारे में विस्तृत जानकारी दी ।
