पर्यटन क्षेत्र का विस्तार, सुदृढ़ आर्थिकी का आधार – संजय अवस्थी

पर्यटन क्षेत्र का विस्तार, सुदृढ़ आर्थिकी का आधार – संजय अवस्थी

बाघल टाइम्स

अर्की (सोलन) विधायक संजय अवस्थी ने कहा कि पर्यटन क्षेत्र का विस्तार ही सुदृढ़ आर्थिकी का आधार और प्रदेश सरकार पर्यटन क्षेत्र के माध्यम से लोगों को आर्थिक रूप से मज़बूत बनाने के लिए निरंतर कार्य कर रही है। संजय अवस्थी आज अर्की विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत सरयांज के दूधल पुख़र मंदिर में मूर्ति स्थापना समारोह के उपरांत उपस्थित जनसमूह को सम्बोधित कर रहे थे।

विधायक ने दूधल पुख़र मंदिर में पूजा अर्चना की और सभी के खुशहाल व समृद्ध जीवन की कामना की।

संजय अवस्थी ने कहा कि पर्यटन क्षेत्र के माध्यम से रोज़गार एवं स्वरोज़गार प्रदान करने की अपार सम्भावनाएं हैं। अर्की का बाड़ीधार क्षेत्र इस दिशा में विशेष महत्व रखता है। उन्होंने कहा कि धार्मिक रूप से अत्यंत महत्वपूर्ण बाड़ीधार सहित समूचे क्षेत्र को ईको टूरिज़म की दृष्टि से विकसित करने के प्रयास किए जाएंगे। 

 

संजय अवस्थी ने कहा कि ऐसे धार्मिक आयोजन जनसहभागिता से ही पूर्ण होते हैं। ऐसे आयोजनों में युवाओं को जोड़ना आवश्यक है ताकि इस विरासत को पीढ़ी दर पीढ़ी सम्भाल कर रखा जा सके।

उन्होंने कहा कि अर्की के संतुलित विकास के लिए हर सम्भव प्रयास किए जा रहे हैं।

विधायक ने इस अवसर पर लोगों की समस्याएं सुनी और अधिकारियों को इनके शीघ्र निपटारे के निर्देश दिए।

 

 

उन्होंने लोगों की मांग पर मंदिर परिसर के समीप सामुदायिक भवन के निर्माण के लिए 02 लाख रुपए देने की घोषणा की।

इस अवसर पर ग्राम पंचायत सरयांज के प्रधान रमेश ठाकुर, उपमण्डलाधिकारी अर्की निशांत तोमर, कांग्रेस पार्टी के कपिल ठाकुर, धनीराम ठाकुर, मंदिर समिति दूधल पुख़र सरयांज बाड़ीधार के प्रधान जगदीश शर्मा, वनमण्डलाधिकारी कुनिहार राज कुमार, जल शक्ति विभाग अर्की के अधिशाषी अभियंता विवेक कटोच सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!