दिग्गल में रेस्ट हाउस निर्माण कार्य में राशि मुहैया कराने के लिए भूतपूर्व सैनिक लीग ने डीसी सोलन को दिया ज्ञापन।
बाघल टाइम्स
जयनगर ब्यूरो : ( 21 सितंबर ) भूतपूर्व सैनिक लीग इकाई दिग्गल प्रधान मोहिंद्र कौशल की अध्यक्षता में एक प्रतिनिधि मंडल शहीद प्रदीप रेस्ट हाउस दिग्गल के शेष निर्माण कार्य में राशि मुहैया कराने के लिए डीसी सोलन मनमोहन शर्मा से मिला।
इस प्रस्ताव का संज्ञान लेते हुए डीसी मनमोहन शर्मा ने रेस्टहाउस के शेष कार्य निर्माण हेतु राशि मुहैया कराने का आश्वासन दिया है।
भूतपूर्व सैनिक लीग ने इस मांग को लेकर दिए गए आश्वासन के लिए डीसी सोलन का आभार व्यक्त किया और जल्द ही यह राशि मुहैया करवाने की उम्मीद जताई है।