दाड़लाघाट महाविद्यालय में कारगिल युद्ध में शहीद हुए जवानों को दी पुष्पांजलि
बाघल टाइम्स
अर्की ब्यूरो (26 जुलाई) को राजकीय महाविद्यालय दाड़लाघाट में इतिहास विभाग की टाइम ट्रैवलर्स सोसाइटी द्वारा कारगिल विजय दिवस पर शेरशाह फिल्म विद्यार्थियों को दिखाई गई। प्राचार्या डॉ रुचि रमेश सहित सभी प्राध्यापकों ने कारगिल युद्ध में शहीद हुए जवानों को पुष्पांजलि देते हुए उनके बलिदान को याद किया।

प्राचार्य डॉ रुचि रमेश ने विद्यार्थियों जानकारी देते हुए बताया कि कारगिल युद्ध भारतीय इतिहास में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका रखता है। इससे पूर्व टाइम ट्रैवलर्स सोसाइटी की अध्यक्ष सहायक आचार्य भूवि शर्मा ने बताया कि विद्यार्थियों को उनके गौरवशाली इतिहास से परिचित करवाना बेहद आवश्यक है। ध्यातव्य हो कि शेरशाह फिल्म कैप्टन विक्रम बत्रा की शहादत पर केंद्रित है।

फिल्म स्क्रीनिंग के अवसर पर सभी प्राध्यापक व विद्यार्थी मौजूद रहे।
फिल्म रिव्यू देते हुए हर्षा, वंदना, सपना, वैभव, पल्लवी, प्रीति ने बताया कि यह फिल्म देशभक्ति की भावना से ओत प्रोत रही और उनके अंतर मन को छू गई।