डुमैहर स्कूल में कुशल प्रथम, सपना द्वितीय, दीक्षा तृतीय स्थान पर रहे।
बाघल टाइम्स
अर्की ब्यूरो : ( 16 मई ) राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय डुमैहर में 10वीं कक्षा का वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित किया गया।
10वीं कक्षा में कुशल ने 675/700 अंक प्राप्त कर विद्यालय में प्रथम स्थान हासिल किया है। वहीं सपना ने 650 अंकों के साथ द्वितीय तथा दीक्षा ने 645 अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान हासिल किया है।

इस वर्ष विद्यालय से कुल 26 छात्रों ने 10वीं कक्षा की परीक्षा दी, जिनमें से 25 छात्र प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए है।
विद्यालय के प्रधानाचार्य अरुण कुमार ने इस सफलता के लिए छात्रों, अभिभावकों एवं शिक्षकों को हार्दिक बधाई दी।

उन्होंने कहा कि यह उपलब्धि छात्रों के कठिन परिश्रम, अनुशासन, तथा शिक्षकों के मार्गदर्शन का परिणाम है।
वहीं विद्यालय प्रबंधन समिति के प्रधान राकेश अत्री ने भी छात्रों की इस उपलब्धि पर गर्व व्यक्त करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी हैं।
यह जानकारी विद्यालय के डीपीई राज कुमार पाल ने दी।