छात्र विद्यालय कुनिहार में हुआ जिला स्तरीय छात्रा खेलकूद प्रतियोगिता का समापन
बाघल टाइम्स
कुनिहार ब्यूरो (27 सितंबर) छात्र विद्यालय कुनिहार में जिला क्रीड़ा खेल संघ सोलन द्वारा आयोजित तीन दिवसीय जिला स्तरीय अंडर 14 छात्रा खेलकूद प्रतियोगिता का बुधवार को समापन हुआ। इस अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अर्की के अध्यक्ष सतीश कश्यप ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की।
कश्यप ने आयोजको को सफल आयोजन की बधाई दी और सभी खिलाड़ियों को जीवन मे लक्ष्य निर्धारित करने व उसे पूरा करने के लिए कड़ी मेहनत करने की अपील की।
उन्होंने विद्यालय में साइंस ब्लॉक व स्टेज को शीघ्र ही सीपीएस संजय अवस्थी से बात कर पूरा करवाने का आस्वाशन दिया।
इससे पूर्व मुख्यातिथि द्वारा दीपप्रज्वलन व विद्यालय छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना के साथ कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया।
इस मौके पर मुख्यातिथि ने विभिन्न स्पर्धाओं में विजेता व उपविजेता खिलाड़ियों को पुरष्कृत किया।
इस मौके पर रोशन वर्मा, हेमंत वर्मा, वेद प्रकाश भारद्वाज, ,सूर्यकांत जोशी,राजेन्द्र शर्मा,जगदीश गर्ग,सरला बंसल , रवि सहित विद्यालय प्रधानाचार्य बी एस ठाकुर ,एस एम सी अध्यक्ष रणजीत ठाकुर, महेंद्र राठौर,सुरेश कुमार,टी सी गर्ग ,भास्कर नन्द ,मदन शर्मा, सुरेंद्र पाठक आदि मौजूद रहे।
यहाँ देखे विजेता और उपविजेता की सूची
बॉलीबाल -विजेता बदोखरी स्कूल व उप विजेता मांगू स्कूल
कब्बडी- विजेता सकोरी स्कूल व उप विजेता सोलन
खोखो- विजेता देलगी व उपविजेता सरयांज स्कूल
बैडमिंटन – विजेता कुफ़्टू व उप विजेता बलेरा स्कूल
हैंडबॉल- विजेता नवगांव व उपविजेता नालागढ़
बास्केटबॉल- विजेता बखालग व उप विजेता ओछ्घाट
हॉकी- विजेता सोलन व उप विजेता धर्मपुर
मार्चपास्ट में सोलन ने पहला कुनिहार ने दूसरा व सरयांज स्कूल तीसरा स्थान हासिल किया।