जयनगर (अर्की) के साई गांव के पिता -पुत्री के साथ गाली-गलौज व हाथापाई, मामला दर्ज।
बाघल टाइम्स
अर्की ब्यूरो : ( 28 मई ) पुलिस थाना कुनिहार के अंतर्गत इलाके में एक व्यक्ति व उसकी बेटी के साथ गाली-गलौज और हाथापाई का मामला सामने आया है।
पुलिस में यह शिकायत रमेश गांव साई डाकघर बलेरा तहसील अर्की (सोलन) ने दर्ज करवाई है।

शिकायतकर्ता का कहना है कि वह और उसकी बेटी कालका से अपनी गाड़ी में अपने घर गांव साई को आ रहे थे। जब ये गम्बर पूल के पास पहुंचे तो उसके बेटे राजन कुमार व उसके साले शोभाराम गांव मण्डप ने उनकी गाड़ी के आगे अपनी गाड़ी लगा दी और इनके साथ बहसबाजी और गाली-गलोच व हाथापाई करने लगे।
उन लोगों ने उसके व उसकी बेटी के साथ हाथापाई की तथा जान से मारने की धमकी भी दी।

पुलिस ने बीएनएस की धारा 126(2) 352, 351(2) 74 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।