घणागुघाट स्कूल के 56 छात्रों ने राष्ट्रीय रचनात्मक लेखन प्रतियोगिता में लिया भाग।
बाघल टाइम्स
अर्की ब्यूरो : ( 24 मई ) राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, घनागुघाट के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय स्तर की कविता लेखन प्रतियोगिता में भाग लेकर विद्यालय का नाम रोशन किया है।

देशभर से रचनाकारों की इस प्रतियोगिता का आयोजन एवरलास्टिंग पब्लिकेशन ने किया
विद्यालय के 56 प्रतिभाशाली छात्रों ने इस प्रतियोगिता में हिंदी व अंग्रेजी दोनों भाषाओं में अपनी कविताएं प्रस्तुत की। इस उल्लेखनीय उपलब्धि के पीछे अंग्रेजी प्रवक्ता पुष्पेन्द्र कौशिक और हिंदी प्रवक्ता सुनीता ठाकुर का प्रेरणादायक मार्गदर्शन रहा। पुष्पेन्द्र कौशिक ने कहा कि इस तरह के मंच छात्रों को सृजनात्मकता के साथ आत्मविश्वास भी प्रदान करते हैं। उन्होंने कहा कि हमारे छात्र योग्य व प्रतिभावान है और विद्यार्थियों का एक काव्य संग्रह भी प्रकाशित हो चुका है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में 56 विद्यार्थियों का भाग लेना एक विशेष उपलब्धि व अनूठा रिकॉर्ड है। विद्यालय के छात्रों का हिंदी प्रवक्ता सुनीता ठाकुर ने कहा कि हमारे छात्र निरंतर नई ऊंचाइयों को छू रहे हैं और हम उनके हर पहलू को निखारने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

विद्यालय के प्रधानाचार्य अजय शर्मा ने छात्रों को राष्ट्रीय स्तर पर भागीदारी के लिए शुभकामनाएं देते हुए कहा कि घनागुघाट विद्यालय छात्रों के भीतर छिपी प्रतिभाओं को निखारने का निरंतर प्रयास कर रहा है। हर विद्यार्थी को चाहिए कि वह जीवन में मिलने वाले अवसरों का भरपूर उपयोग करें। उन्होंने कहा कि छात्रों की यह शानदार उपलब्धि न केवल विद्यालय के लिए बल्कि पूरे क्षेत्र के लिए प्रेरणा व गर्व की बात है ।