
कुठाड़ से बारात गए 28 वर्षीय युवक की पच्छाद में कार दुर्घटना में मौत, 01 घायल 02 को आई मामूली चोटें!
बाघल टाइम्स
सरांह ,पच्छाद ब्यूरो : ( 08 फरवरी ) पुलिस थाना पच्छाद के अंतर्गत नैनाटिककर में कार दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत से जुड़ा मामला सामने आया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आल्टो कार न० एचपी-98-0522 ढांक से गिर गई जिससे 04 व्यक्ति सवार थे। जो सोलन जिला के कुठाड (कसौली) से बारात में पच्छाद (सिरमौर) के नैनाटिककर के साथ लगते गांव पडौल में आये थे।

दोपहर बाद करीब 3 बजे जब वे बारात में पडौल से घर लौट रहे थे तो केंची मोड़ से अगले मोड़ पर कार अनयंत्रित होकर गहरी ढांक में करीब 200 फुट नीचे जा गिरी। इस हादसे में कार सवार चार लोंगों मे से 28 वर्षीय योगेश शर्मा की मौत हो गई जबकि 34 वर्षीय कार चालक समीर कुमार को चौटें लगी है।
जानकारी देते हुए थाना प्रभारी पच्छाद भागीरथ शर्मा ने बताया कि इस कार में सवार अन्य दो व्यक्ति पूरी तरह से सुरक्षित है। उन्होंने बताया कि ये सभी सोलन जिला के कुठाड गांव से हैं जो यहां बारात में आए हुए थे।

थाना प्रभारी ने बताया कि बारात में आए उनके साथियों ने योगेश शर्मा और समीर कुमार को एमएमयु सुल्तानपुर अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टर ने योगेश शर्मा को मृत घोषित कर दिया। वहीँ चोटिल समीर कुमार का अस्पताल में उपचार चल रहा है।
मामले कि पुष्टि करते हुए थाना प्रभारी पच्छाद भागीरथ शर्मा ने बताया कि मृत योगेश शर्मा का कल पोस्टमार्टम होगा।
उन्होंने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और दुर्घटना की जांच की जा रही है।