स्व इंदिरा गांधी की जयंती पर अर्की कांग्रेस ने उन्हे श्रद्धा सुमन किए अर्पित
बाघल टाइम्स
अर्की ब्यूरो (19 नबम्बर) ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अर्की ने रविवार को लोकनिर्माण के विश्राम गृह में भारत की पहली महिला प्रधानमंत्री स्व इंदिरा गांधी के 105वीं जयंती के अवसर में उनके चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए। इस अवसर पर सीपीएस संजय अवस्थी विशेष रूप से उपस्थित रहे।
उन्होंने कहा कि भारत की एकता व अखंडता को संजोए रखने में इंदिरा जी की अहम भूमिका रही है। उन्होंने कहा कि ऐसे नेताओं को सदैव याद रखना चाहिए।
इस मौके पर ब्लॉक अध्यक्ष सतीश कश्यप, सीडी बन्सल,नप के पूर्व अध्यक्ष अनुज गुप्ता, पूर्व उपाध्यक्ष कुलदीप सूद,पार्षद रुचिका गुप्ता, पदम कौशल , निर्मला समेत हरीश कुमार, सुमित शर्मा तथा अन्य कांग्रेस कार्यकरता मौजूद रहे।