आई.टी.आई उत्तीर्ण हिमाचली छात्रों के लिए हीरो मोटर कॉर्पस में रोज़गार का सुनहरा मौका

हीरो मोटर कॉर्पस में रोज़गार के  लिए परीक्षा एवं साक्षात्कार 03 अप्रैल को

बाघल टाइम्स

सोलन ब्यूरो (01 अप्रैल) विश्व की सबसे बड़ी दोपहिया वाहन निर्माता कम्पनी हीरो मोटर कॉर्पस उत्तराखण्ड के हरिद्वार स्थित सयंत्र में आई.टी. आई उत्र्तीण हिमाचली छात्रों के लिए लिखित परीक्षा एवं साक्षात्कार आयोजित करने जा रही है । यह लिखित परीक्षा एवं साक्षात्कार आई.टी.आई सोलन में 03 अप्रैल को प्रातः 09.00 बजे से आयोजित किए जाएंगे । यह जानकारी आई.टी.आई सोलन के प्रधानाचार्य ललित कुमार ने दी।

 

ललित कुमार ने कहा कि इस लिखित परीक्षा एवं साक्षात्कार में भाग लेने के लिए पुरुष एवं महिला उम्मीदवार वर्ष 2020 , 2021 तथा 2022 सत्र के आई.टी.आई उत्र्तीण होने चाहिएं । उम्मीदवार की आयु 18 से 26 वर्ष के मध्य होनी चाहिए । हीरो मोटर कॉर्पस द्वारा

 

 

फिटर , टर्नर , वेल्डर , मशीनीस्ट , मोटर मेकेनिक , डीज़ल मेकेनिक , ट्रेक्टर मेकेनिक तथा इलेक्ट्रीशन ट्रेड उत्र्तीण उम्मीदवारों को रोज़गार प्रदान किया जाएगा । अधिक जानकारी के लिए मोबाइल नम्बर 98978-58111 , 70171-80883 , 99978-44111 तथा आई.टी.आई सोलन के प्लेसमेंट अधिकारी के मोबाईल नम्बर 94184-59105 पर प्रातः 10.00 बजे से सांय 05.00 बजे तक सम्पर्क किया जा सकता है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Follow us on Social Media
error: Content is protected !!