अर्की से AIIMS वाया बसंतपुर-घड़याच-टेपरा-नमोहल बस सेवा 01 जनवरी से शुरू
बाघल टाइम्स
जयनगर ब्यूरो : ( 01 जनवरी ) अर्की से वाया बसंतपुर, घड़याच, जघून, सारमा, टेपरा, नमोहल AIIMS बस सेवा 01 जनवरी से शुरू हो गई है।
इस बस सेवा से बाड़ीधार क्षेत्र की जनता को बहुत सुविधा होने की उम्मीद जताई जा रही है।
जानकारी देते हुए क्षेत्रीय प्रबंधक सोलन ने बताया कि इस बस सेवा को अर्की के विधायक संजय अवस्थी द्वारा शुरू करने की हरी झंडी पहले ही दिखा दी गई थी।
फ़िलहाल 01 जनवरी से अर्की से सुबह 10:30 बजे AIIMS के लिए यह बस सेवा ट्रायल पर चलाई जा रही है।
ट्रायल के बाद ही इस बस की समय सारिणी तय की जाएगी।