अर्की देवधार मंदिर में कल 18 मई को होगा विशाल भंडारा।
बाघल टाइम्स
अर्की ब्यूरो : (17 मई) अर्की के देवधार मंदिर में देवधार मंदिर समिति द्वारा कल 18 मई को वार्षिक विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा।
इस आयोजन में सुबह देव पूजन होगा तथा उसके पश्चात 11:30 बजे से भंडारा शुरू हो जाएगा।

संध्याकालीन पूजन सांय 6:00 बजे होगा।
समिति ने इस आयोजन में सभी श्रद्धालुओं और भक्तों को आमंत्रित किया है।
