अर्की के सानण मे संजय अवस्थी ने सुनी जन समस्याएं
बाघल टाइम्स
अर्की ब्यूरो (30 जुलाई) उपमंडल की ग्राम पंचायत सानण में ग्रामिणों ने स्थानीय जन समस्याओं को लेकर विधायक संजय अवस्थी को ज्ञापन सौंपा।
संजय अवस्थी बीते 29 जुलाई को ग्राम पंचायत साई में आयोजित ‘विधायक आपके द्वार’ कार्यक्रम से विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ लौट रहे थे इस दौरान सानण में स्थानीय लोगों ने विधायक संजय अवस्थी से रुकने का आग्रह किया। जिसके बाद विधायक ने ग्रामीणों की समस्याओं और मांगों को सुना।

इस दौरान चंद्रशेखर, पूर्व उप प्रधान अमर ठाकुर, सहज राम, गौरीदत्त गौतम, चमन गौतम, रविंद्र, शीशराम, अमर चंद, मुकेश, रविचंद, पदम देव आदि स्थानीय ने ग्रामीणों ने विभिन्न योजनाओं के लिए स्वीकृत करीब साढ़े तीन लाख रूपये देने के लिए विधायक का आभार प्रकट किया! जिसके पश्चात ग्रामीणों ने ग्राम पंचायत सानण में व्याप्त पेयजल की समस्या तथा गाँव की समस्याओं को प्रमुखता से उठाया।
उन्होने कहा कि गांव सानण, पंडिता सानण ब्रागिया, चिकनहाडा़, कश्याट में पीने का पानी महीने में दो दिन हि मिल रहा है।उन्होंने विधायक से इन सभी गांवो को कांगू देवरा पेयजल टैंक योजना से जोड़ने का आग्रह किया। जिससे इन गांवों में पीने के पानी की किल्लत दूर हो सके।

इसके साथ ही ग्रामीणों ने अर्की-जयनगर सड़क मार्ग पर सानण ब्रागिया में वर्षा शालिका के पुनर्निर्माण के लिए भी ज्ञापन सौंपा। उन्होंने बताया कि वर्षा शालिका न होने से स्कूल, कॉलेज जाने वाले छात्रों, कर्मचारियों और यात्रियों को बरसात में बहुत असुविधा होती है। इसके अलावा सानणं मे चेक डैम निर्माण को लेकर भी लोगों ने आग्रह किया।
उधर विधायक संजय अवस्थी ने सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को समस्या पर कार्य करने तथा एक महीने में फ़ीड बैक देने के आदेश दिए।