अर्की के साई में संजय अवस्थी ने किए 32.75 लाख रुपए के लोकार्पण व शिलान्यास

अर्की के साई में संजय अवस्थी ने किए 32.75 लाख रुपए के लोकार्पण व शिलान्यास

बाघल टाइम्स

जयनगर ब्यूरो (29 जुलाई) विधायक संजय अवस्थी ने कहा कि समाज के प्रत्येक वर्ग तक विकास के लाभ पहुंचाना प्रदेश सरकार की प्राथमिकता है।

संजय अवस्थी आज सोलन की ग्राम पंचायत साई में आयोजित ‘विधायक आपके द्वार कार्यक्रम’ में उपस्थित जनसमूह को सम्बोधित कर रहे थे।

विधायक ने प्रदेश के विभिन्न भागों विशेषकर मण्डी ज़िला में प्राकृतिक आपदा के कारण व्यापक नुकसान पर दुःख व्यक्त किया।

उन्होंने कहा कि इस वर्ष भी आपदा के कारण अनेक बहुमूल्य जीवन असमय काल का ग्रास बन गए हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार लगातार प्रभावित क्षेत्रों में कार्य कर प्रभावितों को राहत पहुंचाने के लिए प्रयत्नशील है।

संजय अवस्थी ने 30 लाख रुपए की लागत से निर्मित राजकीय माध्यमिक विद्यालय साईं के अतिरिक्त भवन तथा 1.50 लाख रुपए की लागत से निर्मित साईं से पट्टा एम्बुलेंस मार्ग का लोकार्पण किया।

उन्होंने 1.25 लाख रुपए की लागत से निर्मित होने वाले सेहल से बागी एम्बुलेंस मार्ग की आधारशिला भी रखी।

उन्होंने कहा कि किसानों की मेहनत को उचित मूल्य दिलवाने के लिए प्राकृतिक हल्दी के न्यूनतम समर्थन मूल्य में भी वृद्धि की गई है। अब प्राकृतिक खेती के माध्यम से उगाई गई कच्ची हल्दी के लिए न्यूनतम मूल्य को 90 रुपए प्रति किलो किया गया है।

संजय अवस्थी ने कहा कि युवाओं के भविष्य को सुरक्षित बनाने के लिए प्रदेश सरकार गुणवत्तायुक्त शिक्षा तक सभी छात्रों की पहुंच सुनिश्चित बनाने के लिए प्रयासरत है। प्रदेश के सभी विधानसभा क्षेत्रों में स्थापित किए जाने वाले राजीव गांधी डे-बोर्डिंग स्कूल इस दिशा में मील का पत्थर सिद्ध होंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार शिक्षण संस्थानों को चरणबद्ध आधार पर उत्कृष्ट संस्थान के रूप में विकसित कर रही है।

उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा इंदिरा गांधी सुख शिक्षा योजना आरम्भ की गई है। इस योजना का मुख्य उद्देश्य विधवा, बेसहारा, तलाकशुदा महिलाओं और विकलांग माता-पिता को उनके बच्चों की शिक्षा और कल्याण के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करना है। इस योजना के तहत पात्र महिलाओं और विकलांग माता-पिता के 18 वर्ष से कम आयु के बच्चों की शिक्षा, स्वास्थ्य और पोषण संबंधी खर्चों को पूरा करने के लिए 1000 रुपए का मासिक अनुदान प्रदान किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त स्नातक, स्नातकोत्तर, डिप्लोमा या व्यावसायिक पाठ्यक्रमों में प्रवेश पाने वाले बच्चों को ट्यूशन और छात्रावास का खर्च वहन करने के लिए भी सरकार वित्तीय सहायता प्रदान कर रही है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा आरम्भ की गई मुख्यमंत्री सुखाश्रय योजना के तहत बेसहारा बच्चों को सम्बल प्रदान किया जा रहा है।

विधायक ने साई पट्टा गांव के निवासी जिया लाल का स्कूल भवन के निर्माण कार्य के लिए 10 बिस्वा भूमि दान करने के लिए आभार व्यक्त किया।

संजय अवस्थी ने साईं पट्टा महिला मंडल भवन के निर्माण कार्य के लिए 02 लाख रुपए, साई-जोल-बलंग सम्पर्क मार्ग के निर्माण कार्य के लिए एक लाख रुपए, महिला मण्डल साई और साई पट्टा को सामान क्रय करने के लिए 11-11 हज़ार रुपए, ग्राम सुधार समिति साई के लिए 21 हज़ार रुपए देने की घोषणा की।

विधायक ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले छात्रों को अपनी ओर से 2100 रुपए देने की घोषणा भी की।

संजय अवस्थी ने इस अवसर पर लोगों की समस्याएं सुनी और सम्बन्धित अधिकारियों को इनके शीघ्र निपटारे के निर्देश दिए।

इस अवसर पर छात्रों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए।

इस अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सतीश कश्यप,रमेश ठाकुर, ग्राम पंचायत साई प्रधान हरीराम वर्मा, सतीश ठाकुर (विक्की) रोशन वर्मा,नरसिंह दास, ग्राम सुधार अध्यक्ष कमलेश भारद्वाज, उपाध्यक्ष राकेश शर्मा, विद्यालय मुख्याध्यापक सुनील ठाकुर, सोहन लाल शास्त्री, एसएमसी प्रधान रणजीत भारद्वाज, लेखराम, संतराम, जियालाल, विष्णु राम, मेहर चंद, राम प्रकाश, हरीश भारद्वाज, राजू भारद्वाज, हेमराज शर्मा, जितेंद्र ठाकुर, राहुल ठाकुर, तरुण चौधरी सहित स्कूली बच्चों सहित ग्रामीण मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Follow us on Social Media
error: Content is protected !!